जयपुरिया स्कूल को टॉप सिटी सुल्तानपुर” का मिला एवार्ड

सुल्तानपुर, 11 दिसंबर। जिले के महेसुआ में स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल को बंगलोर में इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड के अंतर्गत “टॉप सिटी सुल्तानपुर” के एवार्ड से नवाजा गया है। जिसे बंगलोर की शैक्षिक संस्था एजुकेशन टुडे ने जयपुरिया के निदेशक सुधीर अग्रवाल को प्रदान किया ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि संस्था ने अपने स्रोत से पूरे देश भर में सर्वे के माध्यम से जिलो में नव स्थापित स्कूलों का परीक्षण किया था, जिसमें खासकर यह देखा गया कि कौन सा स्कूल कम से कम तीन साल के समय में अपनी अच्छी शैक्षिक गुणवत्ता के साथ खड़े हुए हैं, इसके लिये उनकी संस्था के लोगो ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों से अलग अलग गोपनीयता से बाते की थी। जिसके आधार पर सुल्तानपुर में जयपुरिया को रैंक नंबर वन, टॉप सिटी वाइस सीबीएसई चुना गया। उन्होंने बताया कि बंगलोर के चांसलरी पवेलियम होटल में आयोजित सम्मान समारोह में देश भर से बेस्ट स्कूलों को चुनकर बुलाया गया था। समारोह में बालिका शिक्षा के बढ़ावे पर जोर दिया गया।
स्कूल की इस उपलब्धि पर अभिभावकों, शुभचिंतको ने शुभकानाएं दी है।
बच्चों ने की मस्ती ,पुरस्कारों की घूम