देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल की पुस्तक ‘पर्यटन लेखन’ का किया विमोचन

देहरादून :-
40 वी आल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस 2018 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल की पुस्तक ‘पर्यटन लेखन’ का किया विमोचन
देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 40 वी ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस में पब्लिक रिलेशन सोसायटी भोपाल चैप्टर की पुस्तक पर्यटन लेखन का विमोचन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया इस पुस्तक का संपादन श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह डॉक्टर ,संजीव गुप्ता ,श्री मनोज द्विवेदी और अतुल शर्मा ने किया है।
यह पुस्तक अपने आप में एक अनूठी पुस्तक है जिसमें पर्यटन लेखन से संबंधित सभी आयामों को समाहित किया गया है पुस्तक में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओं के लेखों का संकलन है इसमें देश के जाने-माने लेखकों, ब्लॉगर्स और विषय विशेषज्ञों के लेख समाहित किए गए हैं
₹250 मूल्य वाली इस पुस्तक का प्रकाशन इंदिरा पब्लिशिंग हाउस द्वारा किया गया है यह पुस्तक सभी बड़ी ई- कॉमर्स साइट पर भी उपलब्ध है
गांधी जी को समर्पित कैलेंडर का भी हुआ
विमोचन गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर बापू को समर्पित वर्ष 2019 के कैलेंडर का विमोचन भी इस कार्यक्रम के दौरान किया गया कैलेंडर में बापू के प्रमुख विचारों और उनके जीवन से जुड़ी प्रमुख तारीखों का वर्णन किया गया है इस कैलेंडर को पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल द्वारा तैयार किया गया है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत पाठक ,पीआरएसआई के देशभर के चैप्टरो के प्रमुखों और कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य लोगों ने पुस्तक और कैलेंडर की जमकर सराहना की साथ ही भोपाल चैप्टर के सभी सदस्यों की प्रशंसा भी की ।
बच्चों ने की मस्ती ,पुरस्कारों की घूम