साहू चौपाल सुल्तानपुर में
साहू चौपाल सुलतानपर में सुल्तानपुर,24 नवम्बर। साहू एकता एवं विकास समिति के तत्वाधाम में साहू चौपाल का आयोजन करोंदिया में किया गया । कायर्क्रम को सम्बोधित करते हुए साहू चौपाल के संस्थापक साहब शरण ने कहा कि साहू चौपाल के बैनर तले समाज को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । देश के कई प्रदेश के जिलों में संगठन के लोग कार्य कर रहा है । शिक्षा, व्यापारी,किसान, कैरियर जैसे कई सोसल मीडिया के माध्यम से समाज के लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । इस मौके पर हासिला प्रसाद,कमलेश कुमार, रामकेदार साहू,विश्वनाथ साहू, आदि ने भी अपने विचार रखा । इस अवसर पर कमलेश, लाल बहादुर गुप्ता, श्याम बहादुर,हंसराज साहू राम कलप, आदि की उपस्थिति रही ।
बच्चों ने की मस्ती ,पुरस्कारों की घूम