बच्चों ने की मस्ती ,पुरस्कारों की घूम
रूचिपूर्ण व आकर्षक है जयपुरिया की शिक्षा व्यवस्था: विधायक
सेठ एम. आर. जयपुरिया में ओपन स्कालरशिप हण्ट एवं बेबी शो का कार्यक्रम
सुलतानपुर,। सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल सुल्तानपुर में आज गलर्स एजुकेशन चाइल्ड को बढ़ावा देने तथा सुल्तानपुर के प्रतिभा पूर्ण छात्रों का मार्गप्रशस्त करने हेतु स्कालरशिप हण्ट का आयोजन किया गया, जिसमें तीन प्रतिभाशाली छात्रों को साईकिल प्रदान कर विधायक सूर्यभान सिंह ने पुरस्कृत किया।
महेसुआ स्थित जयपुरिया स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुलतानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, व डिप्टी मैनेजर सेठ एम. आर. जयपुरिया श्रीमती मोनिका आनंद ने बच्चों की प्रतिभापूर्ण कार्यक्रम को देखा और सराहा। अन्त में दोनों ने प्रतिभाशाली बच्चों को साइकिल आदि पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर विधायक सूर्यभान सिंह ने कहा कि जयपुरिया अपनी विधा का एक आकर्षक विद्यालय है जिसमें बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय प्रांगण में कक्ष कक्षों का कलात्मक परिवेश अत्यन्त आकर्षक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय मेरे परिवार का विद्यालय है। हम विद्यालय के विकास में हर जगह साथ है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि इतनी अच्छी रूचि पूर्वक शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालय में प्रवेश कराकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का लाभ उठायें। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबन्धक सुधीर अग्रवाल, पूनम अग्रवाल एवं मोनिका आनंद द्वारा सरस्वती माता को माल्यार्पण करके प्रारम्भ हुआ।
प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संबोधन में कहा कि गल्र्स एजुकेशन को बढ़ावा देना हमारा संवैधानिक दायित्व है तथा अपने सृष्टि के भविष्य के लिए हमें लडकियो की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान देना होगा। क्योकि इनके बिना प्रकृति का जीवन सम्भव नही है। इस अवसर पर प्राइमरी के छात्रो ने नृत्य द्वारा गल्र्स चाइल्ड को सुरक्षित करने एवं उनकी शिक्षा को सही दिशा प्रदान करने की झलकियाॅ प्रस्तुत की और कुछ बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकों को पहनकर अपने अन्दर के हुनर को भी बढ़-चढ़ कर प्रदर्शित किया। प्राइमरी के छात्रों ने विभिन्न विद्यालयों तथा शहर सुल्तानपुर ,अमेठी के कोनो-कोनो से स्काॅलरशिप टेस्ट में बढ़कर प्रतिभाग लिया। वही पर अभिभावक भी इससे अछूता नही रहे। उन्होने भी बैलून ब्लास्ट गेम , म्यूजिकल सर्किल गेम आदि में बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति दिखायी। अंत में प्रधानाचार्या सरोज जायसवाल ने सभी पदाधिकारियों ,अभिभावकों तथा बच्चों का धन्यवाद करते हुए गल्र्स चाइल्ड की शिक्षा-दीक्षा ,बच्चो की छुपी प्रतिभा एवं उनके मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर करने तथा आदि बिंदुओं पर चर्चा की एवं धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन चमेली करार, मेधा कनौडिया, तथा आमिना किदवई ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक सुधीर अग्रवाल एवं पूनम अग्रवाल की उपस्थिति प्रेरणादायी रही।
Good information sir